• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

गंगा दशहरे पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से मिलती है सभी पापों से मुक्ति महामंडलेश्वर गर्व गिरी महाराज

Bystaruknews

May 30, 2023

गंगा दशहरे पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से मिलती है सभी पापों से मुक्ति महामंडलेश्वर गर्व गिरी महाराज

हरिद्वार 30 मई जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है गंगा दशहरा के दिन देश के कोने कोने से भक्त गंगा में स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं माना जाता है गंगा दशहरे के दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी गर्व गिरी महाराज ने देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को गंगा दशहरे की शुभकामनाएं दी और देश की उन्नति के लिए मां गंगा से कामना करी
महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज का कहना है कि गंगा दशहरा का पर्व सनातन परंपरा से जुड़े लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है इस दिन मां गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है क्योंकि मां गंगा स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर लोगों का कल्याण करने के लिए ही अवतरित हुई थी इसलिए गंगा दशहरे का दिन काफी महत्व होता है महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी साथ ही स्वामी गर्व गिरी महाराज द्वारा अपने 15वे सन्यास दीक्षा समारोह में हरिद्वार के निवासियों द्वारा भारी संख्या में सम्मिलित होने पर उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद गिरी,महंत लव गिरी,डॉ अभय गौतम,डॉ स्नेहा गौतम, चौधरी कदम सिंह,चौधरी महावीर सिंह,सोनिया पूरी,सुधीर,दक्ष,मोनू गिरी,नैतिक गिरी,कार्तिक पूरी,विजय सचदेवा,ज्योति राणा,दीपांशु त्यागी आराध्या गौतम, नायरा गौतम उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory