गंगा दशहरे पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से मिलती है सभी पापों से मुक्ति महामंडलेश्वर गर्व गिरी महाराज
हरिद्वार 30 मई जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है गंगा दशहरा के दिन देश के कोने कोने से भक्त गंगा में स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं माना जाता है गंगा दशहरे के दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी गर्व गिरी महाराज ने देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को गंगा दशहरे की शुभकामनाएं दी और देश की उन्नति के लिए मां गंगा से कामना करी
महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज का कहना है कि गंगा दशहरा का पर्व सनातन परंपरा से जुड़े लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है इस दिन मां गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है क्योंकि मां गंगा स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर लोगों का कल्याण करने के लिए ही अवतरित हुई थी इसलिए गंगा दशहरे का दिन काफी महत्व होता है महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी साथ ही स्वामी गर्व गिरी महाराज द्वारा अपने 15वे सन्यास दीक्षा समारोह में हरिद्वार के निवासियों द्वारा भारी संख्या में सम्मिलित होने पर उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद गिरी,महंत लव गिरी,डॉ अभय गौतम,डॉ स्नेहा गौतम, चौधरी कदम सिंह,चौधरी महावीर सिंह,सोनिया पूरी,सुधीर,दक्ष,मोनू गिरी,नैतिक गिरी,कार्तिक पूरी,विजय सचदेवा,ज्योति राणा,दीपांशु त्यागी आराध्या गौतम, नायरा गौतम उपस्थित रहे