मठ मंदिर जो कि सालों पुराने हैं और इन मन्दिरो से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है इनको हटाने से पहले राज्य सरकार पुनर्विचार करे —श्री मंहत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार, 27 मई अखाड़ा परिषद के संतों ने सीएम धामी से मिलकर प्रस्ताव रखा कि उत्तराखंड में ऐसे मठ मंदिर जो कि सालों पुराने हैं और इन मन्दिरो से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है इनको हटाने से पहले राज्य सरकार पुनर्विचार करें और हो सके तो इन धार्मिक स्थलों को सशुल्क पट्टे पर दे दिया जाए.. जिससे धार्मिक आस्था से जुड़े मठ मंदिरों की रक्षा हो सके। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एंव श्री पंचायती अखाडा महानिर्वाणी अखाडे के संचिव महंत रविंद्रपुरी एंव महामंत्री श्री मंहत राजेन्द्र दास ने बैरागी कैम्प मे जानकारी देते हुए बताया की उन्होने मुख्यमंत्री धामी से मिलकर यह प्रस्ताव रखा। सीएम धामी ने भी अखाड़ा परिषद को राज्य सरकार की ओर से मठ मन्दिरो को बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संतों ने सीएम से अपील की कि राज्य भर के मंदिरों मठों की वे रक्षा करें क्योंकि धर्म की रक्षा करना राजा का परम कर्तव्य है बैरागियांे की भूमि को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गमभीरता से लेते हुए अखाडा परिषद के संतो को पुरा भरोसा दिलाया ओर कहा कि इसको लेकर शिध्र प्रस्ताव लाकर बैरागी संतो के साथ इंसाफ किया जायेगा। सभी संत महापुरूष हमारे लिए पूजन्य है।