शराब माफियाओं पर शिकंजा, होगी गुंडा एक्ट में कार्रवाई प्रभा शंकर मिश्रा, आबकारी अधिकारी,
घर्म नगरी हरिद्वार. शराब माफियाओं पर आबकारी महकमा गुंडा एक्ट लगाने की कार्रवाई में जुट गया है। दरअसल आबकारी और पुलिस की कार्रवाई के बाद कई शराब माफिया शराब की तस्करी में लिप्त हैं... आबकारी अधिनियम में जमानती प्रावधान के चलते शराब माफियाओं को कार्रवाई के तुरंत बाद जमानत मिल जाती है और फिर से यह अवैध शराब की तस्करी में जुट जाते हैं जिसके बाद आबकारी अधिकारी.प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि महकमा अब इन पर गुंडा एक्ट की तैयारियों में जुट गया है। जिले भर में ऐसे शराब माफिया जिन पर तीन बार से ज्यादा कार्रवाई हुई है और फिर भी यह अवैध तस्करी नहीं छोड़ रहे... इनके खिलाफ आबकारी महकमा सूची तैयार कर जिलाधिकारी को भेज रहा है जिसमे ऐसे शराब माफियाओं पर गुंडा एक्ट लगाने की सिफारिश की जायेगी।
