• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा -1 में नव नामांकित बच्चों के लिए “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के सहयोग एवं “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से निरन्तर “स्कूल रेडिनेस मेला” (SRM) आयोजित किए जा रहे

Bystaruknews

May 16, 2023

प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा -1 में नव नामांकित बच्चों के लिए “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के सहयोग एवं “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से निरन्तर “स्कूल रेडिनेस मेला” (SRM) आयोजित किए जा रहे

हमारे कार्यक्षेत्रान्तर्गत प्रखण्ड बहादराबाद, जनपद हरिद्वार के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा -1 में नव नामांकित बच्चों के लिए “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के सहयोग एवं “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से निरन्तर “स्कूल रेडिनेस मेला” (SRM) आयोजित किए जा रहे हैं। जिनका मुख्य उद्देश्य शालापूर्व तैयारी (विद्यालय की पूर्व तैयारी) कराना है।
इस मेला में कक्षा – 1 में नामांकित बच्चों के साथ अलग – अलग विकासों के अनुसार स्टॉल पर गतिविधियां करवाई जाती हैं और उनके परिणाम रिपोर्ट कार्ड पर चिन्हित किए जाते हैं। अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड के साथ – साथ एक – एक वर्कबुक प्रदान की जा रही है। जोकि वे अपने बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवधि में पूर्ण कराएंगे। क्योंकि उस वर्कबुक का निर्माण बच्चों की शालापूर्व तैयारी को संज्ञान में रखकर किया गया है।
इन सभी प्राथमिक विद्यालयों में ये मेला माह जुलाई तक 2 बार आयोजित किए जाएंगे। अभी बेसलाईन मेला आयोजित किए जा रहे हैं तथा उसके पश्चात एण्डलाईन मेला आयोजित किए जाएंगे।
इन सभी मेला में परियोजना प्रबंधक – श्री बालक राम राजपूत, प्रशिक्षक आशा रानी, कुलदीप सिंह, रूबी रानी, दीक्षा एवं मेघना शर्मा अपनी मुख्य भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त टीम सदस्य – बसंत कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, मंजू रानी, अजय कुमार, नेहा कुमारी, आरती देवी, लक्ष्मी देवी, अमरपाल, अमित कुमार, पूर्ण चंद्र, विपिन कुमार एवं राहुल पेगवाल ने भी प्रतिभाग किया।
तक अलग – अलग 14 प्राथमिक विद्यालयों (अलीपुर, रोहालकी किशनपुर, सराय, अन्नेकी, बहादराबाद, बोंगला, सुभाष नगर, हेत्तमपुर, रोशनाबाद, सलेमपुर, जमालपुर कलां, दादूपर, ब्रहमपुरी) में ये स्कूल रेडिनेड मेला आयोजित किए जा चुके हैं और अभी निरंतर प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory