• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

देवपुरा चौक के पास स्थित बीजेपी के पूर्व कार्यालय के पास वाले मकान का मामला है नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए मेयर अनिता शर्मा और विधायक रवि बहादुर ने छापा मारा। जिसका बीजेपी कार्यालय से कोई मतलब नहीं है

Bystaruknews

May 11, 2023

देवपुरा चौक के पास स्थित बीजेपी के पूर्व कार्यालय के पास वाले मकान का मामला है नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए मेयर अनिता शर्मा और विधायक रवि बहादुर ने छापा मारा। जिसका बीजेपी कार्यालय से कोई मतलब नहीं है

हरिद्वार नगर निगम की करोड़ों रुपयों की बेशकीमती संपत्तियों पर अवैध कब्जे हैं इसको लेकर कई बार नगर निगम द्वारा नोटिस भी जारी किए गए मगर आज तक इन संपत्तियों को नगर निगम द्वारा खाली नहीं करवाया गया आज हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा द्वारा देवपुरा स्थित नगर निगम के एक भवन पर हुए कब्जे को लेकर औचक निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि भवन को बिना अनुमति के नगर आयुक्त द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिला को दिया गया है निरीक्षण के दौरान मेयर पति अशोक शर्मा स्वयं सहायता समूह की महिला द्वारा किए गए इस कब्जे को लेकर काफी आक्रोश में दिखे और नगर आयुक्त पर कई गंभीर आरोप भी लगाए

मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि मुझे सूचना मिली नगर निगम के भवन पर अवैध कब्जा किया गया है मौके पर आकर निरीक्षण किया गया तो मामला सही पाया गया भवन में स्वयं सहायता समूह द्वारा कार्य किया जा रहा है मेरे द्वारा जब पूछा गया तो उन्होंने कहा नगर आयुक्त द्वारा उन्हें भवन को दिया गया है मेयर की अनुमति के बिना नगर आयुक्त इस कार्य को नहीं कर सकते अनीता शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहना है कि नगर आयुक्त मेयर को कुछ नहीं समझते मगर हम नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे मौके पर हमें भवन में कार्य करने का कोई अनुमति पत्र भी नहीं दिखाया गया महिला समूह मैं महिला को कार्य करने का अधिकार है मगर बिना अनुमति के किसी भी भवन में कार्य नहीं हो सकता अनीता शर्मा का कहना है इसी तरह से नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं

मेयर अनीता शर्मा के निरीक्षण पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का कहना है कि नगर आयुक्त के पास कौन सी पावर है जो उनके द्वारा बिना मेयर की अनुमति से भवन को अलॉट किया गया हम जानना चाहते हैं इस भवन को नगर आयुक्त जिलाधिकारी या सरकार द्वारा इन्हें अलॉट किया गया इसके बारे में हमें पता लगना चाहिए क्योंकि यहां पर बिजली की चोरी भी की जा रही है
इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, पार्षद सोहेल कुरेशी, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद प्रतिनिधि तासीन, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, हिमांशु बहुगुणा, सुनील कुमार, जतिन हांडा, शुभम अग्रवाल, गौरव चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory