शिवडेल स्कूल में स्काउट एवं गाइड त्रिदिवसीय शिविर संम्पन

, हरिद्वार| शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में स्काउट एवं गाइड के त्रिदिवसीय शिविर का हर्षोल्लाष के साथ समापन हुआ | अंतिम दिन शिविर में बच्चो को रस्सी से गांठे बांधना एवं उपलबध लाठी / लकड़ी तथा कपडे आदि से तम्बू लगाना सिखाया गया | स्कूल के संस्थापक श्रद्धेय स्वामी शरद पुरी जी ने बच्चों द्वारा लगाए गए तम्बुओं का निरीक्षण कर सभी बच्चो का उत्त्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रथम कर्तव्य है की वह दीन-दुखियो की सेवा करे और उनसे सहानभूतिपूर्ण व्यवहार करे | प्रत्येक स्काउट एवं गाइड को सत्यवादी, साहसी, संवेदनशील, देशभक्त, कर्त्तव्यपरायण, आज्ञा-पालक, दयालु एवं सहनशील होना चाहिए। अंत में सभी बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द बंसल, कोऑर्डिनेटर श्री विपिन मलिक, अन्य अध्यापकगण नरेश कुमारी, अंकित, शुभम, विनीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
