चिन्मय डिग्री कॉलेज ,हरिद्वार में 8 मई को स्वामी चिन्मयानंद जी की 108 वी जयंती मनाई गई। साथ ही महाविद्यालय में स्वामी जी की जयंती के उपलक्ष में खेल सप्ताह का शुभारंभ किया

गया। जिसमें बीएचएल जीएम डॉ पंकज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।इस दौरान स्वामी जी के जीवन परिचय उनकी शिक्षा-दीक्षा तथा उनके 108 नामों के बारे में सभी को अवगत कराया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वामी जी के जीवन का संक्षिप्त वर्णन सभी के साथ साझा किया तो वहीं उपस्थित डॉ मनीषा के द्वारा स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई । कार्यक्रम का समापन स्वामी चिन्मयानंद जी की आरती तथा जय जगदीश हरे जी की आरती के साथ हुआ। तद उपरांत श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव जी ने खिलाड़ियों के साथ वार्ता की ओर खेल सप्ताह का उद्धघाटन कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ खेलते हुए चौक्का लगा के किया। कार्यक्रम में जॉइंट सेक्रेटरी डॉ राधिका नागराथ, निदेशक डॉo वैष्णो दास शर्मा, डॉo मनीषा , सभी शिक्षकगण तथा गैर शिक्षकगण कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।