• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

शिव मूर्ति से जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के साथ उमड़ा जनसैलाब

Bystaruknews

Feb 11, 2022

शिव मूर्ति से जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के साथ उमड़ा जनसैलाब

हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने शिवमूर्ति से ललतारो पुल अपर रोड़ हरकी पैड़ी बड़ा बाजार में जनसैलाब के साथ जनसंपर्क कर तीर्थनगरी की जनता से भाजपा के पक्ष मे वोट की अपील की।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन कौशिक ने क्षेत्रीय जनता के साथ क्षेत्र में हजारो की संख्या में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो के साथ जनसंपर्क । भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के जनसंपर्क अभियान में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, मोटरसाइकिल , ई रिक्शा, गडियां पर सवार युवा कार्यकर्ता महिलाएं, पुरुषों ने पैदल चलकर लोगों से विकास के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की।भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कल उत्तरी हरिद्वार से जनसंपर्क शुरु कर जनता के बल पर कांग्रेस प्रत्याशी के माथे पर पसीना ला दिया है। भाजपा दिन प्रतिदिन चुनाव में अपनी ताकत झोंक रही है।शिव मूर्ति से जनसंपर्क शुरु कर हर की पैड़ी तक जनसंपर्क निकाल कर जनता से भाजपा को मजबूत करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाइन ,भूमिगत गैस पाइपलाइन, सीवरेज, बिजली पानी सड़क के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज, अस्पताल आदि सुविधाओं स्थापित कर हरिद्वार के विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं।उन्होंने कहा कि गंगा घाट मुख्य चौराहों का विकसित करने का काम किया गया। मदन कौशिक ने
हरिद्वार के चहुमुखी विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगाकर हरिद्वार का विकास कराया है। उन्होंने कहा कि वे सभी सुविधाएं उन्होंने क्षेत्र की जनता को देने की कोशिश की है जो देश के विकसित महानगरों में होती है जिनमे । उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए उन्होंने बताया कि 20 साल पहले हरिद्वार की सड़के अस्पताल कॉलेज कॉलोनिया बिजली पानी सड़क आदि से वंचित थी लेकिन उन्होंने अपने 20 वर्ष के कार्यकाल में हरिद्वार का चहुमुखी विकास किया है लेकिन कांग्रेस ने हरिद्वार में अपने 50 साल के कार्यकाल में केवल हरिद्वार की जनता को ठगने का काम किया है और अब भी केवल प्रलोभन देकर युवा साथियों व जनता को ठगना चाहती है लेकिन हरिद्वार की सम्मानित जनता कांग्रेस की मानसिकता को पहचान चुकी है।
उन्होंने कहा कि जब 2017 में हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के बल पर 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य जोरों से चल रहा है। ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिसके बाद इस प्रदेश का पर्यटन वर्ष भर चल सकेगा। अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है
जिसका जबाव जनता 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान कर देगी। रोड शो के दौरान क्षेत्रीय जनता पार्षद व्यापारी नेता जिला महामंत्री विकास तिवारी, ड्रा विशाल गर्ग, संजय त्रिवाल, हरजीत सिंह, शिखर पालीवाल, नवीन झा, सतेन्द्र झा, चंद्रमोहन कौशिक, पार्षद अनिरुद्ध भाटी,विनीत जोली, अनिल वशिष्ठ अनिल मिश्रा, कमल बृजवासी, सुमित श्री कुंज, संजय अग्रवाल,सुभाष चंद, विनय त्रिवाल, कमल गुप्ता,के साथ साथ सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory