पटवारी पेपर की भर्ती की जांच मे एक और 50 हजार के इनामी डेविड को गिरफ्तार
- हरिद्वार में पटवारी पेपर की भर्ती की जांच कर रही एसआईटी ने 50 हजार के इनामी डेविड को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले में नाम आने के बाद से डेविड लगातार फरार चल रहा था। डीआईजी गढ़वाल में डेबिट पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस को डेबिट के पास से 2 लाख 74 हजार रुपए कैश और दो ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं, जो उसने पेपर सॉल्व कराने के बदले अभ्यर्थियों से लिए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इससे पहले भी डेविड वन दरोगा भर्ती में अभ्यर्थियों को नकल कराने और नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से पैसा वसूलने के आरोप में जेल जा चुका है। पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोग जेल भेजे जा चुके हैं।