आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सौजन्य से प्रथम संस्था द्वारा विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विशाल शैक्षणिक मेला ( मेगा फेयर ) का आयोजन किया गया।
आज ग्राम अलीपुर के नंबरदार फार्महाउस में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सौजन्य से प्रथम संस्था द्वारा विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विशाल शैक्षणिक मेला ( मेगा फेयर ) का आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर अपर प्राइमरी ( कक्षा 6-8 तक )के बच्चों द्वारा मॉडल्स को प्रस्तुत किया गया तथा इस कार्यक्रम में भाषा ( हिंदी ), गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान के मॉडल के जरिए समुदाय से आये लोगों तथा विभिन्न विद्यालयों से आये अतिथि गण व समुदाय प्रतिनिधियों ने इन मॉडल का अवलोकन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। तथा उपरोक्त विषयों पर आधारित अवधारणा को संक्षिप्त रूप से समझा तथा मॉडल के द्वारा करके देखने के बाद और अच्छी तरह से समझा कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अलीपुर ( सीमा जी व मेहंदी हसन ) जी द्वारा फीता कटवाकर व दीप प्रज्वलित करवाकर किया गया । तथा सभी अतिथिगणों का बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर, बागोवाली हेतमपुर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के छात्र – छत्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रथम संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद दिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रथम संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर बालकराम राजपूत ने सभी को “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के सहयोग एवं “प्रथम संस्था” के सौजन्य से क्रियान्वित सभी कार्यक्रमों की इस शैक्षिक सत्र 2022-23 में विशेष उपलब्धियों तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में कुलदीप सिंह (मास्टर ट्रेनर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक ), श्रीमति आशा डोभाल ( मास्टर ट्रेनर ई०सी०ई०)
रूबी रानी, मेघना, दीक्षा ( मास्टर ट्रेनर ( ई० सी० ई० )
उच्च प्राथमिक स्टाफ से अमरपाल , अमित कुमार , राहुल पेगवाल , लक्ष्मी शर्मा तथा मंजू रानी के एवं प्राथमिक स्टाफ से बसंत कुमार गौतम कुमार, पूरन जोशी अभिषेक जी , नेहा कुमारी तथा आरती
तथा अतिथियों में राव अफाक अली ( पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य )
विभिन्न विद्यालयों से
प्रवीन कपिल ( प्रधानाध्यापक रा० प्रा० वि० अलीपुर)
वर्षा चौहान व शर्मिला जी ( रा० प्रा० वि० बागोवाली )
दिनेश चौहान ( रा० प्रा० वि० रोहलकी)
सरिता मालिक ( रा० क० जु० हा० स्कूल रोहलकी )
गीता पाल, शारदा वर्मा, रवि जी ( रा० उ० प्रा० वि० इब्राहिम पुर )
जे० पी० पांडेय० ( रा०प्रा०वि० हेत्तमपुर )
सुमन सेमवाल व रेखा झा जी ( रा० उ० प्रा० वि० रावली महदूद )
महिला एवं बाल विकास विभाग से
सुनीता जोशी, नीलम रावत, ( आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ) एवं अलीपुर व रोहालकी से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं समस्त ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित करने में अपना सहयोग प्रदान किया।