धर्म नगरी हरिद्वार में होली के पर्व पर हुआ करोड़ों की शराब का सेवन
धर्म नगरी हरिद्वार देश और दुनिया में अध्यात्मिक नगरी के नाम से विख्यात है देश दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं मगर इससे विपरीत होली के अवसर पर धर्म नगरी हरिद्वार मदिरा मय हो गई और करोड़ों की शराब बेची गई यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं

खुद आबकारी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह बात सिद्ध होती है जिला आबकारी अधिकारी द्वारा इस बारे में बताया गया धर्मनगरी हरिद्वार में इतने बड़े पैमाने पर शराब का सेवन होता है यह बात कहीं ना कहीं अचंभित जरूर कर सकती है आखिर कितने की शराब का सेवन हुआ देखे हमारी इस रिपोर्ट में
होली के पर्व पर हरिद्वार जिले में तकरीबन 7 करोड़ की शराब बेची गई आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 4 करोड़ 50 लाख की इंग्लिश शराब और ढाई करोड़ की देसी शराब की सेल 130 ठेकों पर की गई जिला आबकारी अधिकारी प्रभात शंकर मिश्रा का कहना
है कि हरिद्वार जिले मे इंग्लिश और देसी शराब तकरीबन सात करोड़ की बेची गई है और यह इस कारण हुआ कि अवैध शराब को लेकर होली को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें 26 मुकदमे दर्ज किए गए और करीब 700 लीटर कच्ची शराब के साथ 7 हजार किलोग्राम लहन दो दर्जन से अधिक भट्टी को नष्ट किया गया हमारे द्वारा की गई अपील का भी असर देखने को मिला और लोगों ने अवैध शराब नहीं खरीदी