हरिद्वार जनपद हरिद्वार देहात विधानसभा कांग्रेसी प्रत्याशी. अनुपमा रावत गांव धनपुरा मे घर घर जा कर वोट करने की अपील लोगों का समर्थन मिल रहा है
हरिद्वार जनपद हरिद्वार देहात हरिद्वार जनपद हरिद्वार देहात विधानसभा कांग्रेसी प्रत्याशी. अनुपमा रावत गांव धनपुरा मे अनुपमा रावत जी ने घर घर जा कर वोट करने की अपील विधानसभा कांग्रेसी प्रत्याशी. अनुपमा रावत गांव धनपुरा मे अनुपमा रावत जी ने घर घर जा कर वोट करने की अपील करी एवम छेत्र की जो उपेक्षा पीछे 10 सालो से वर्तमान विधायक ने करी है उसको विधायक बनते ही दूर करने का वादा किया स्थानीय लोगो ने अनुपमा जी को बताया स्वर्गीय अमरीश कुमार जी द्वारा एक सड़क विधायक रहते हुए बनवाई थी वह आज भी सही है जबकि 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया है वही वर्तमान विधायक जी द्वारा जो सड़के बनवाई जाती है वह 1,2 साल भी बा मुश्किल चल पाती है यह भरस्टाचार का खुला उद्धरण है छेत्र के लोगो ने अबकी बार बदलाव मन बना लिया है
इस अवसर पर इरसाद अली, सुसील कुमार, ओमपाल, प्रदीप कुमार , श्याम सिंह ,प्रमोद कुमार ,संदीप ,साजिद, अजय कुमार ,इरशाद, जिंदा हसन, नवीन कुमार ,रमेश ,अमजद अली