• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

ब्रह्मराष्ट्र एकम परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन 12 फरवरी से हरिद्वार में
अधिवेशन में हिंदू राष्ट्र सहित विभिन्न विषयों पर होगा चिंतन-सचिन सनातनी

Bystaruknews

Feb 10, 2023

ब्रह्मराष्ट्र एकम परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन 12 फरवरी से हरिद्वार में
अधिवेशन में हिंदू राष्ट्र सहित विभिन्न विषयों पर होगा चिंतन-सचिन सनातनी
हरिद्वार, 10 फरवरी। भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु ब्रह्मराष्ट्र एकम परिवार की और से हरिद्वार में द्वितीय राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में अधिवेशन के संबंध में जानकारी देते हुए ब्रह्मराष्ट्र एकम परिवार के संस्थापक सदस्य सचिन सनातनी ने बताया कि भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अत्यूतानंद तीर्थ महाराज के सानिध्य में 12 फरवरी को हरिपुर कलां स्थित अद्भुत मंदिर में आयोजित किए जा रहे अधिवेशन का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था का उन्नयन, युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक कर नशा मुक्त समाज बनाना, पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को दूर करने के लिए भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार, न्याय प्रणाली को भारतीय संस्कृति के अनुरूप लाना, हिंसा पर रोक लगाना, अधिवेशन में हिंदू राष्ट्र पर भी चर्चा की जाएगी। संगठन के सेवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष कश्यप ने बताया कि अधिवेशन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई प्रमुख संतों, प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रंगेरी मठ वाराणसी कें प्रथम अधिवेशन के बाद भारत को महाशक्ति बनाने हेतु राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समानता को एक सूत्र में बांधकर सनातन धर्म संस्कृति के पूरे विश्व में व्यापक प्रचार प्रसार लिए सभी धर्मावलंबियों को एकजुट कर अखंड भारत सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हरिद्वार में दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में प्रमुख संत महापुरूषों सहित हजारों लोग भाग लेंगे। भूमा निकेतन आश्रम के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भूमा निकेतन परिवार की और से देश के विभिन्न राज्यों से कार्यक्रम में आने वाले अतिथीयों का स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory