जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार की जा रही छापेमारी संतो की मांग धर्म नगरी को बनाए नशा मुक्त
हरिद्वार जिले में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है मगर उसके बावजूद भी अवैध शराब का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है अवैध शराब के कारोबारी ठिकाने बदल बदलकर कार्य को अंजाम दे रहे है

इसको देखते हुए आबकारी विभाग ड्रोन की मदद से छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है जिससे जल्द हरिद्वार जिले में अवैध शराब के काले कारोबार पर नकेल कस सके

वही संत समाज भी हरिद्वार में शराब के कारोबार को बंद करने की मांग कर रहा है
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा

का कहना है कि देहात क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है विभाग द्वारा काफी मात्रा में लहन और भटियो को नष्ट किया गया है अवैध शराब के कारोबारी जंगलों में ठिकाने बदल बदलकर कार्य को कर रहे हैं विभाग इनके ठिकानों को चिन्हित कर रहा है इसके लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है होली के आसपास इसपर पूर्णता रोक लगा दी जाएगी इनका कहना है कि हर की पौड़ी के आसपास क्षेत्र में विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है अवैध शराब के कारोबारियों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं विभाग जल्द ही जिलाधिकारी को इनकी सूची भेजेगा जिससे इन्हें जिला बदर किया जा सके छापेमारी की कार्रवाई में विभाग पुलिस का सहयोग भी लेता है जिसे कानून व्यवस्था ना बिगड़े
निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि

का कहना है कि धर्मनगरी हरिद्वार विश्व की अध्यात्मिक राजधानी है देश और विदेश के लोग धार्मिक भावना के अनुसार मां गंगा के तट पर आते हैं मगर हरिद्वार में अवैध शराब बेची जाती है ओर बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जाता है इसपर शासन और प्रशासन को रोक लगानी चाहिए इसमें संत समाज सामाजिक संस्थाएं प्रशासन का साथ दें तभी यह कार्य रुक सकता है