जब कांग्रेस ने भाजपा से हाथ मिला लिया तो और यह नौटंकी कैसी… नरेश शर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार में शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा निकाली गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सियासी नौटंकी बताते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर कांग्रेस के नेता जनता और अपने कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं । हकीकत तो यह है कि कांग्रेस के नेताओं ने तो पहले से ही भाजपा के साथ हाथ मिला रखे हैं । पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की मिली जुली नूरा कुश्ती को जनता अच्छी तरह समझ चुकी है और इस तरह की नौटंकी करने के बावजूद कांग्रेस को कोई हासिल होने वाला नहीं है।
शुक्रवार को निकाली गई कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बाद पार्टी के मध्य हरिद्वार स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के l आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस और उसके नेता राह से भटके हुए हैं वे तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर उन्हें किस तरह की राजनीति करनी है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह तरफ तो हरीश रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते नहीं थक रहे और दूसरी तरफ सरकार पर हमला बोलने का नाटक कर रहे हैं ।
हकीकत यह है कि हरीश रावत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सरकार से घबराए हुए हैं कि कहीं उनके समय में किए गए भ्रष्टाचार ओं को खोलकर पुलिस उन पर जांच में बैठा दें और उन्हें जेल में जाना पड़े उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में भाजपा की अनुयाई की तरह काम कर रही है उनके नेताओं पर मैं तो कोई एजेंडा है और ना ही वह कोई दशा और दिशा तय कर पा रहे हैं। नरेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जबको इस तरह की राजनीतिक नौटंकी भी नया जीवनदान नहीं दे सकती उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही अब भाजपा का विकल्प बनकर उत्तराखंड में बड़ी राजनीतिक ताकत बनेगी बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि कांग्रेस की हकीकत जनता पहले ही उसके नेताओं को बता चुकी है भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं इस दौरान अनिल सती मयंक गुप्ता किरण दुबे पवन कुमार दीप्ति चौहान प्रवीण कुमार आदेश चौहान खाली दर्शन और खलील राणा तथा राव शमशाद आदि मौजूद रहे।