तीनो पदाधिकारियों सभापति कृष्णकुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, एवं महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने ब्रह्मकुंड हरकीपोड़ी पर माँ गंगा का पूजन एवं अभिषेक किया
धर्म नगरी हरिद्वार में आज गंगा सभा (रजि.)हरिद्वार के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में विजयी हुए तीनो पदाधिकारियों सभापति कृष्णकुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, एवं महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने आज ब्रह्मकुंड हरकीपोड़ी पर माँ गंगा का पूजन एवं अभिषेक किया
।इस अवसर पर तीनों पदाधिकारीयों ने कहा कि माँ गंगा ने हमे अपनी सेवा के लिए चुना है। इस तीर्थ की गरिमा और मर्यादा को सुरक्षित रखने के लिए हम सकंल्पबद्ध है। श्री गंगा सभा पिछले 106 वर्षों से तीर्थ की गरिमा,तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों की रक्षा ओर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य करती आ रही है। अपने संस्थापक भारत रत्न महामना पं. मदनमोहन मालवीय जी के पद चिन्हों पर चलते हुए हम श्री गंगा सभा में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने चुनाव में विजय प्राप्ति के लिए माँ गंगा के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर यतीन्द्र सीखोला,मनोज झा,शैलेन्द्र त्रिपाठी, अखिलेश शिवपुरी, डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी,गोपाल प्रधान,वीरेंद्र कौशिक, शैलेष मोहन,आशीष मारवाड़ी,वैभव विद्याकुल, पंकज अधिकारी,अवधेश कोशिक, विकास प्रधान, संदीप शास्त्री, देवेंद्र पटुवर,अनुराग झा,अवधेश मिश्रा,आयुष ठेकेदार, जितेंद्र शास्त्री,अजय प्रधान,संदीप प्रधान,अरुण श्रोत्रिय,शिवकुमार बेगमपुरिये,बृजमोहन सरैया,प्रवीण मिश्रोटे,अरविंद अधिकारी,सचिन गौतम,पुनीत त्रिपाठी, पार्षद नितिन माना,राहुल सेठ,शुभम त्रिपाठी,नीरज उपाध्याय,अनमोल मल, बाबूराम मिश्रा,आवेश तुमबड़िया,विवेक पाराशर,नितिन पालीवाल,देशवीर चाकलान, अवधेश गोस्वामी,डॉ प्रशांत पालिवाल,सुदीप शर्मा,सचिन ठेकेदार,अवनीश भगत,विनय मोलातीये,राहुल दलाल,मृदुल कांकर,राजीव झा,श्रीकांत पंडा,तन्मय बल्ली के,पीयूष त्रिपाठी,रंजन पालीवाल,पंकज चक्रपाणी, प्रणव सीखोला,योगेश ठंडी के,बृजमोहन भगत,चिराग मिश्रा,योगेश अल्हड़,शिवम मिश्रा,मोहित गोसवामी,अनुपम सीखोला,नितिन पालीवाल, सुमित श्रीकुंज,अवनीप सीखोला,पूजन एवं अभिषेक आचार्य पं.अमित शास्त्री के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ।श्री गंगा सभा के चुनाव आयोग अध्यक्ष अश्विनी जगता एवं सदस्य विकास सुखनराजा ने भी तीनो पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी।