• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

लेखक केएस भगवान ने राम सीता पर दिया विवादित बयान संतो में आक्रोश

Bystaruknews

Jan 22, 2023

लेखक केएस भगवान ने राम सीता पर दिया विवादित बयान संतो में आक्रोश

कन्नड़ भाषा के मशहूर लेखक केएस भगवान ने राम और मां सीता को लेकर विवादित टिप्पणी की है इनके द्वारा कहा गया है कि वाल्मीकी रामायण में लिखा है कि भगवान राम हर रोज सीता के साथ बैठकर शराब का सेवन करते थे इस बयान के बाद लेखक केएस भगवान का हर तरफ विरोध हो रहा है साधु संत भी इस बयान पर काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का कहना है कि बिहार का शिक्षा मत्री हो या यह महाशय जिनके द्वारा राम और सीता पर विवादित बयान दिया गया है इनको साधू सन्यासियों के पास आकर ग्रंथों के बारे में शिक्षा लेनी चाहिए इस तरह के लोग जितने भी पढ़े लिखे हो मगर ऐसे बयान से लगता है कि उनकी डिग्री भी फर्जी ही है इनका कहना है कि भारत की अस्मिता और प्रभुता से मजाक नहीं करनी चाहिए देश की जनता ऐसे लोगों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी ऐसे लोगों को हमेशा अपमान सहन करना पड़ेगा क्योंकि राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे उन्होंने कभी भी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया राम गंगा यमुना सरयू का जल और साधु संत के चरणों के रज को पी सकते हैं मगर शराब का सेवन कभी नहीं कर सकते राम के बारे में गलत सोचना भी नर्क में जाने का महापाप है

धर्माचार्य डॉ स्वामी संतोष गिरी शास्त्री का कहना है कि कुछ लोग अपनी प्रसिद्धि पाने के लिए सनातन धर्म के बारे में विवादित बयान दे रहे हैं इसके पीछे बड़ा षड्यंत्र चल रहा है कभी कोई राम चरित्र मानस और कभी वेदों पर प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं इसको देखते हुए हिंदू समाज को एकत्रित होना चाहिए इनका कहना है की भारत सरकार इसका संज्ञान ले क्योंकि इससे सनातन परंपरा से जुड़े हुए लोगों की भावना आहत होती है जिनको हमारी सनातन परंपरा और संस्कृति का ज्ञान नहीं है और वो इस तरह के बयान देते हैं उनको गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए

महंत गंगा दास उदासीन का कहना है कि ऐसे लोग झूठ बोलते हैं इनके पास किसी भी बात का प्रमाण नहीं होता ऐसे कई लोगों द्वारा बोला गया था कि रामसेतु का कोई प्रमाण नहीं है यह सिर्फ इस तरह के बयान देकर अपना नाम बनाना चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory