
किसानों के प्रति गंभीर नहीं प्रदेश सरकार …नरेश शर्मा
जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए उठाए जाएं प्रभावी कदम हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि हर रोज जंगली जानवर गांव से सटे खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार इस बारे में कोई भी कदम उठाने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है इस बारे में उन्होंने सरकार से किसान हित में प्रभावी कदम उठाने की मांग की, अन्यथा वन विभाग के दफ्तरों पर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की चेतावनी दी। मीडिया को जारी किए गए एक बयान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार की ढुलमुल नीति के चलते किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । एक ओर जहां गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है वही किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हर रोज जंगली जानवर खेतों में घुस आते हैं। हरिद्वार लक्सर मार्ग के कई गांवों में हाथियों के झुंड हर रोज गन्ने की फसल को बर्बाद कर रहे हैं वहीं अन्य जानवर गेहूं की फसल भी नष्ट कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन से लेकर शासन और सरकार तक सभी चुप्पी साधे हुए हैं, बार-बार शिकायतें करने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते।
उन्होंने कहा कि करीब 2 साल पहले सरकार ने जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए ग्राम जगजीतपुर से कटारपुर तक एक सुरक्षा दीवार करीब ढाई करोड रुपए की लागत से बनाई थी लेकिन यह दीवार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। आज दीवार का कहीं नामोनिशान नहीं बचा है इस बारे में जांच करा कर उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।
नरेश शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने इस बारे में प्रभावी कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में वन विभाग के दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन कर किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे और प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।