हरिद्वार हर की पौड़ी की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा का आज चुनाव 758 तीर्थ पुरोहित करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

देश विदेशों में विख्यात हरिद्वार हर की पौड़ी की व्यवस्थाओं का संचालन करने वाली प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के सभापति अध्यक्ष और महामंत्री पद के चुनाव आज ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में किए जा रहे हैं

इसमें तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े 758 लोगों द्वारा वोट डाले जाएंगे तीर्थ पुरोहित समाज के तीन ग्रुप चुनावी मैदान में है सभापति अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं

105 वर्ष पूर्व भारत रत्न मदन मोहन मालवीय द्वारा तीर्थ पुरोहित और तीर्थ की मर्यादा बनी रहे इसको लेकर श्री गंगा सभा संस्था की स्थापना की थी जो आज फिर चली आ रही है

चुनाव अधिकारी अश्वनी जनता का कहना है कि हर की पौड़ी की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के चुनाव में 758 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे इसमें तीर्थ पुरोहितों के तीन ग्रुप चुनावी मैदान में है जिसमें सभापति अध्यक्ष और महामंत्री पद पर 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं इनका कहना है कि श्री गंगा सभा हर की पौड़ी की प्रमुख संस्था है जो हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड की देखरेख करती है

श्री गंगा सभा संस्था के चुनाव काफी महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उनकी व्यवस्था श्री गंगा सभा द्वारा संभाली जाती है श्री गंगा सभा चुनाव में सभापति पद पर अनिल कौशिक प्रदीप झा कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र श्रीकुंज राम कुमार मिश्रा नितिन गौतम और महामंत्री पद पर आमेश शर्मा श्रीकांत वशिष्ठ तन्मय वशिष्ठ चुनावी मैदान में हैं
