• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

संस्कृत व्याकरण की आचार्य परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया

Bystaruknews

Jan 4, 2023

संस्कृत व्याकरण की आचार्य परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया
हरिद्वार, 4 जनवरी। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभागाध्यक्ष डा.शैलेश कुमार तिवारी ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोध छात्र गिरिराज पोपट ने संस्कृत व्याकरण की महती आचार्य परंपरा का घोर अपमान किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता करते हुए उन्होंने कहा जिन प्रयोगों की सिद्धि के लिए उनके द्वारा सर्वथा गलत तर्क दिया गया है। वह प्रयोग आचार्य पाणिनि के विशेष सूत्रों से ही सिद्ध हो जाते हैं। फिर भी मनगढ़ंत तर्क की कल्पना ऋषिराज पोपट ने की है। इससे उनका आचार्य के प्रति अविश्वास ही प्रकट हो रहा है। यह उनके शीर्षक हम पाणिनि पर विश्वास करते हैं के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्कृत जगत के विद्वान इसका विरोध करते है और इस विषय पर आन लाइन या आफलाइन शास्त्रार्थ के लिए तैयार हैं। डा.शैलेश कुमार तिवारी ने बुधवार को प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधछात्र ऋषिराज पोपट के अनौचित्यपूर्ण तर्क का, जिसमें आचार्य कात्यायन एवं आचार्य पतंज्जलि के पाणिनीय सूत्र व्रिप्रतिषेधे परं कार्यम के परम इस अंश पर प्रदत्त व्याख्यान का खंडन किया गया एवं अपना मनगढ़ंत, सर्वथा दुर्भावना पूर्ण अनुचित तर्क प्रस्तुत किया। इसको लेकर संस्कृत जगत के विद्वानों ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ऋषिराज द्वारा जिस समस्या को सुलझाने की बात कही गई है वह कभी थी ही नहीं। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऋषिराज पोपट ने संस्कृत व्याकरण की महती आचार्य परंपरा का घोर अपमान किया है। इस मौके पर श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के साहित्य विभागाध्यक्ष डा.निरंजन मिश्रा, व्याकरण विभागाध्यापक डा.दीपक कुमार कोठारी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय वेद विभाग के अध्यक्ष डा.अरुण कुमार मिश्र सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory