• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदेश प्रभारी का स्वागत

Bystaruknews

Jan 3, 2023

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदेश प्रभारी का स्वागत
हरिद्वार, 3 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड के प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी का मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीस गौर, पूर्व जिला अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि राव जमीर, मंडल अध्यक्ष एजाज हसन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यूसुफ, इसरार अल्वी आदि ने स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी ने कहा कि दूसरी पार्टियों ने अल्पसंख्यकों का दोहन कर समाज को ऐसे रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है कि समाज की नौकरियां में दावेदारी 34 फीसदी से घटकर 2 फीसदी रह गई है। अल्पसंख्यक समाज को सोचना पड़ेगा कि समाज की हितैषी भाजपा के अलावा कोई दूसरी पार्टी नहीं हो सकती। भाजपा अल्पसंख्यक समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मडल अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि भाजपा ने ना सिर्फ अल्पसंख्यक समाज को गले लगाया है, बल्कि इज्जत और सरकारी नौकरियों मै मौका दिलवाने का काम किया है। पहले से ज्यादा संख्या में यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले अल्पसंख्यक समाज के युवा इसका प्रमाण हैं। स्वागत करने वालों में शहबाज हसन, मंसूर अंसारी, हाजी जमशेद खान, हाजी मुकर्रम गुज्जर, विशाल राठौर, मोहसिन मंसूरी, राव शहजाद, रईस मंसूरी, वाजिद पीर, गुलफाम, पप्पन कुरेशी, हुसैन मलिक, राव आस मोहम्मद, मंजूर हसन, नाजिम हसन, रहमान अंसारी, अमन मीर, सलमान मलिक, साजिद, नासिर मलिक, अजहर, चाँद मुबारिक, ग्यास मंसूरी, रहीस आदि शामिल रहे।
फोटो नं.9-स्वागत करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory