सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह एआईसीसी कोऑर्डिनेटर अशोक राणा ने ली बूथ कमेटियों की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान के साथ कांग्रेस महासचिव महेश प्रताप राणा ने जनसंपर्क
26 भेल विधानसभा में सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह एआईसीसी कोऑर्डिनेटर अशोक राणा ने ली बूथ कमेटियों की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान ने जनसंपर्क करते हुए रावली महदूद में आज आमजन को राहत देने वाली सरकार और विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करने के लिए 14 फरवरी को कॉन्ग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की

साथ ही कहा 26 भेल रानीपुर मैं जो 10 साल में विकास नहीं किया गया, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही इस दिशा में तीव्र गति से कार्य होगा रोजगार पेयजल सीवर, सडक चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य तीव्र गति से होंगे
रावली महदूद , ब्रहमपुरी , रामधाम , मुल्की नगर , देव नगर , दर्शन नगर , सन्त कृपाल नगर आज जनसम्पर्क किया भारी जनसमर्थन मिला आज
कोर्डिनेटर अशोक जी के द्वारा महेश प्रताप राणा व वरुण बालियान को पार्टी की और से दिए गए दायित्व से सम्बंधित पत्र कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह के कार्यालय पर दिए इस अवसर पर अशोक के द्वारा कहा गया अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार 10 मार्च को स्थापित होने वाली है और रानीपुर विधानसभा से राजवीर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है और हम सब मिलकर इसमें नींव के पत्थर साबित होंगे
इस अवसर पर राकेश चौहान रविंदर मनोज यादव अरविन्द कुमार अनिल चौहान दिग्विजय यादव अजय धीमान सरदार बबली अंकित चौधरी मुकुलराज श्रवण कुमार रेशु चौहान आदि उपस्थित रहे