• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

फिल्मी अंदाज में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी पुलिस ने शातिर गिरोह का किया भंडाफोड़

Bystaruknews

Dec 29, 2022

फिल्मी अंदाज में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी पुलिस ने शातिर गिरोह का किया भंडाफोड़

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों को चूना लगाने वाले एक शातिर गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा किया है यह गिरोह शिक्षित बेरोजगार लोगों को अपना निशाना बनाता था और लोक सेवा आयोग और UKSSSC के फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर देता पीड़ित जब सबंधित विभाग में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचता तो उसे अपने साथ हुई घटना का पता चलता हरिद्वार के लक्सर और देहात क्षेत्रों में यह गैंग कई दिनों से सक्रिय था अपना रौब जमाने के लिए यह गैंग इन शिक्षित बेरोजगारों को शहर के नामी होटलों में इंटरव्यू के लिए बुलाता था पूरे फिल्मी स्टाइल में बकायदा यह गिरोह शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत का विभागीय कोटा बताकर झूठी नौकरी का लालच देता और फिर प्रत्येक बेरोजगार से 5 से 10 लाख रुपए नौकरी दिलाने के नाम पर वसूलता था कोई शक ना करें इसके लिए बकायदा लोक सेवा आयोग की फर्जी मोहरे भी बनवाई गई थी।

हरिद्वार के रुड़की, बहादराबाद, मंगलौर, कलियर समेत कई थाना क्षेत्रों में जब पुलिस को इस गिरोह की शिकायतें प्राप्त हुई तब पुलिस ने लक्सर में एक कार्यालय पर छापा मारकर एक महिला समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र फर्जी मार्कशीट, 90 हजार नकद एक दर्जन मोबाइल कई विभागों की मोहरे और आर्मी और पुलिस की वर्दी बरामद की है पकड़े गए अभियुक्तों के नाम विजय नौटियाल, रेणु, नितिन और सिद्धार्थ हैं जबकि इनमें से अजय नाम का एक अभियुक्त फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है एसएसपी हरिद्वार ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दसहजार के इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory