• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के हरिद्वार जेल में होने से जेल प्रशासन से सहमा हुआ एसएसपी बोले सतर्कता बरती जा रही

Bystaruknews

Nov 24, 2022

कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के हरिद्वार जेल में होने से जेल प्रशासन से सहमा हुआ एसएसपी बोले सतर्कता बरती जा रही

कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी का हरिद्वार जेल में शिफ्ट होना मानो हरिद्वार जेल प्रशासन के लिए उनकी राशि में शनि आने से कम नहीं है दरअसल 16 अक्टूबर को कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को तिहाड़ जेल से हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया जिसके बाद से ही जेल प्रशासन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं जेल प्रशासन सुनील राठी को हरिद्वार जेल से शिफ्ट करने की मांग उच्च अधिकारियों से कर रहा है लेकिन उसपर कोई भी जवाब या कार्रवाई नहीं हो रही है

जेल प्रशासन से सुनील राठी अलग-अलग तरह की मांग कर रहा है सबसे पहले सुनील राठी ने जेल में अपने लिए बेड की व्यवस्था करने की मांग की सुनील राठी ने अलग खाना बनाने और अपनी मुलाकातों को बढ़ाने के साथ-साथ मुलाकातों की सूचना किसी भी एलआईयू या फिर पुलिस को देने से मना किया जिसके बाद जेल प्रशासन ने यह करने से साफ इंकार कर दिया जानकारी के अनुसार सुनील राठी अपनी बैरक में किसी को भी तलाशी करने दे रहा है इस मामले पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि इस मामले पर आधिकारिक रूप से कोई कंप्लेंट जेल प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है क्योंकि हरिद्वार जेल में कुख्यात अपराधी है हमारी जेल पर हमेशा नजर बनी हुई है जेल में कुख्यात अपराधी अपनी गैंग बनाकर कोई वारदात को अंजाम ना दें पूर्व में इन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है इसी लिए सतर्कता बढ़ती जा रही है

सुनील राठी इससे पहले भी हरिद्वार की जिला कारागार में रह चुका है इस कारण उसकी कई कैदियों से पहले से ही जान पहचान है सुनील राठी का हरिद्वार जेल में आने का मकसद था कि तिहाड़ जेल में जो सुविधाएं सुनील राठी को नहीं मिल पा रही थीं वह हरिद्वार जेल में आसानी से मिल जाएंगी लेकिन हरिद्वार जेल में आकर भी सुनील राठी उन सुविधाओं से वंचित रहा इस कारण अब सुनील राठी ने धीरे-धीरे अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं जिसके बाद से जेल प्रशासन के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory