• Mon. Jul 21st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कप्तान तृप्ति भट्ट द्वारा जवानों में भरा जोश, कहा “एक पौधा मां के नाम, हर जवान अपने द्वारा लगाए पौधे की रक्षा करे”

Bystaruknews

Jul 16, 2025

हरेला पर्व पर जीआरपी परिसर में लगाए गए फलदार, छायादार व औषधीय पौधे

प्रकृति प्रेमी IPS तृप्ति भट्ट द्वारा लगाया गया जामुन का पौधा

जोशीले जीआरपी जवानों द्वारा हरेला पर्व को त्योहार के रूप में मनाया गया

300 से अधिक पौधे लगाए गए, पूरे सावन भर चलता रहेगा अभियान

जामुन, अमरुद, आंवला, अमलतास, आम, नीम, पापड़ी, अर्जुन, कनेर आदि पौधों से आच्छादित हुआ परिसर

वृक्षारोपण उपरांत संपूर्ण परिसर में की गई साफ सफाई

कप्तान तृप्ति भट्ट द्वारा जवानों में भरा जोश, कहा “एक पौधा मां के नाम, हर जवान अपने द्वारा लगाए पौधे की रक्षा करे”

“प्रकृति से सामंजस्य बैठाने हेतु यह एक बेहतरीन त्यौहार है, उत्तराखंड वैसे भी प्राकृतिक रूप से वन संपदा का एक खजाना है जिसको और बेहतर किए जाने हेतु सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर अपना योगदान देना चाहिए :: एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट

    🌱🍂🍃🌴🍂🍃🌳

आज सुबह-सुबह सावन की काली घटाओं के बीच प्रकृतिप्रेमी IPS तृप्ति भट्ट, (एसपी जीआरपी) द्वारा उत्तराखंड के 🌱लोकपर्व हरेला🌱 को जीआरपी जवानों के साथ सैकड़ों पौधों का रोपण कर त्यौहार के रूप में मनाया गया।

हरेला के इस पावन पर्व पर संपूर्ण जीआरपी परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कप्तान तृप्ति भट्ट द्वारा जामुन का पौधा, एएसपी अरुणा भारती द्वारा अमरूद का पौधा लगाया गया।

संपूर्ण जीआरपी परिसर में जोश से भरे हुए जवानों द्वारा आम, अमरूद, जामुन, नीम, अमलतास, नींबू, आंवला, कनेर आदि फलदार, छायादार एवम् औषधीय पौधे लगाए गए तत्पश्चात सभी के द्वारा जीआरपी एवं आवासीय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर कप्तान महोदया द्वारा समस्त अधि०/कर्म० को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने एवं “एक पौधा मां के नाम” लगाने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही सभी जवानों को उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory