• Thu. May 1st, 2025 8:19:41 PM

Star uk news

अपना उत्तराखंड

यह बजट देश के सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी :विकास तिवारी

Bystaruknews

Feb 1, 2025

यह बजट देश के सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी :विकास तिवारी
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में यह जो एतिहासिक बड़ा ऐलान किया है. की अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है यानी अगर आपकी सालाना आय ₹12 लाख तक है, तो आपको टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा, स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़कर यह लिमिट ₹12.75 लाख तक हो जाती है.

बजट 2025 में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है ताकि मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम हो और उनके हाथ में ज्यादा पैसा आए. इससे खर्च, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

12 लाख रुपये से अधिक इनकम पर टैक्स छूट और नई दरें:

₹12 लाख तक की कमाई – कोई टैक्स नहीं (100% छूट मिलेगी)

₹16 लाख की कमाई – ₹50,000 की टैक्स छूट, अब सिर्फ 7.5% टैक्स देना होगा

₹18 लाख की कमाई – ₹70,000 की टैक्स छूट, टैक्स दर 8.8% होगी

₹20 लाख की कमाई – ₹90,000 की टैक्स छूट, अब सिर्फ 10% टैक्स देना होगा

₹25 लाख की कमाई – ₹1,10,000 की टैक्स छूट, टैक्स दर 13.2% होगी

₹50 लाख की कमाई – ₹1,10,000 की टैक्स छूट, टैक्स दर 21.6% होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory