– उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियों के बीच हरिद्वार में नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने कोच पर ही रेप का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चंपावत जिले के रहने वाले आरोपी कोच भानु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिक महिला खिलाड़ी का मेडिकल कराने के बाद पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। पीड़िता स्टेट लेबल की हॉकी खिलाड़ी है। उधर नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी से रेप की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल उत्तराखंड में 28 जनवरी से नेशनल गेम्स होने हैं, जिसके चलते देश भर से खिलाड़ी पहुंचना शुरू हो गए हैं, ऐसे में इस घटना ने महिला हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर हरिद्वार के जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि घटना अपने आप में गंभीर है और महिला खिलाडियों की सुरक्षा के लिए शासन से वार्ता की जा रही है।