• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सोनीपत से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद श्री सतपाल ब्रह्मचारी का हरिद्वार पहुंचने पर जगह जगह फूल मालाओं और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया जाएगा।

Bystaruknews

Jun 9, 2024

हरिद्वार। राधा कृष्ण धाम के परमाध्यक्ष, हरिद्वार के जन जन के चहेते सोनीपत से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद श्री सतपाल ब्रह्मचारी का हरिद्वार पहुंचने पर जगह जगह फूल मालाओं और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया जाएगा। भव्य स्वागत की तैयारियों के संबंध में एक बैठक यूनियन भवन देवपुरा में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सोनीपत से निर्वाचित सांसद श्री सतपाल ब्रह्मचारी को बधाई देते हुए कहा की सतपाल ब्रह्मचारी की विजय से सोनीपत के साथ साथ हरिद्वार को भी लाभ मिलेगा। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी के मिलनसार व्यवहार का ही परिणाम है की सोनीपत की जनता ने उन्हें अपना सांसद चुना। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगमी एक दो दिनों में जब भी सतपाल ब्रह्मचारी जी हरिद्वार आयेंगे, सबसे पहले नारसन बॉर्डर पर स्वागत किया जायेगा उसके बाद भव्य स्वागत का कार्यक्रम पुल जटवाड़ा से शुरू होकर, श्री राम चौक, आर्यनगर चौक, चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल तिराहा, शिव मूर्ति से हर की पैड़ी तक किया जायेगा। उसके बाद पवित्र हर की पैड़ी पर नव निर्वाचित सांसद मां गंगा का पूजन करेंगे।
बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल साट्टू, अंकित चौहान, मनोज सैनी, युवा जिलाध्यक्ष कैश खुराना, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, युवा नगर अध्यक्ष तुषार कपिल, तरुण व्यास, संजय शर्मा, नितिन तेश्वर, बाबू नईम कुरैशी, सुहैल कुरैशी, रफी खान, राजीव भार्गव, सोनू, मुकुल जोशी, मनोज जाटव, सचिन पालीवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory