• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरिद्वार लोकसभा सीट से इस बार वैश्य समाज के नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता को टिकट देने की मांग की गई.

Bystaruknews

Mar 6, 2024

हरिद्वार, 6 मार्च। वैश्य समाज नें लोकसभा चुनाव मे हरिद्वार से वैश्य समाज को मौका देने की मांग की है

. कनखल वैश्य कुमार सभा भवन मे आयोजित वैश्य समाज की बैठक मे हरिद्वार लोकसभा सीट से इस बार वैश्य समाज के नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता को टिकट देने की मांग की गई. बैठक मे यह भी तय किया गया की हरिद्वार सांसदीय क्षेत्र के वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो का एक प्रतिनिधिमण्डल एक दो दिन मे वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाक़ात करेगा.
कनखल वैश्य कुमार सभा द्वारा लोकसभा चुनाव मे वैश्य समाज को हरिद्वार सीट से टिकट देने की मांग को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मे वक्ताओ नें एक स्वर मे इस बार वैश्य समाज के व्यक्ति को भाजपा का टिकट देने की मांग की गयी. वक्ताओ नें कहा की वैश्य समाज हमेशा से ही भाजपा के साथ रहा है मगर हरिद्वार मे हमेशा से ही वैश्य समाज की अनदेखी की गयीं और हरिद्वार मे हर बार बाहरी प्रत्याशी को थोपा गया है. मगर इस बार हरिद्वार सीट से वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाये. वक्ताओ नें कहा की लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक हमेशा से ही जनता के दुख दर्द मे साथ खड़े रहे है और क्षेत्र की समस्याओं से भली भांती परिचित है. अगर संजय गुप्ता को भाजपा टिकट देती है तो वह लोकसभा मे हरिद्वार के लोगो की मुखर आवाज बनेंगे और धर्मनगरी की मर्यादा को बनाये रखने के लिए काम करेंगे. बैठक की अध्यक्षता वैश्य समाज के वरिष्ठ अरविन्द गुप्ता नें की और संचालन संजय आर्य नें किया. बैठक मे वैश्य कुमार सभा के अध्यक्ष गगन गुप्ता मुन्नू, अनिल गुप्ता, संरक्षक मण्डल के मुकेश गोयल, निश्चल गुप्ता, अवनीश गोयल, मनीष गुप्ता, सेवक मण्डल के सदस्य नमित गोयल, रचित गुप्ता, समीर गुप्ता, अजय गोयल, योगेश गर्ग, शैलेश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, हरिद्वार वैश्य समाज के महामंत्री राजकुमार गुप्ता, राघव मित्तल , गौरव गुप्ता चुन्नू, लव गुप्ता, कपिल चौधरी, राघव अग्रवाल, सचिन बिन्दल, मुकेश मोदी, संजीव अग्रवाल छोटेलाल, संजय अग्रवाल, आशीष बंसल, अचिन अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory