• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया।

Bystaruknews

Oct 2, 2023

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया।

ज्ञात हो कि “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के तहत *”प्रथम एजूकेशन फाउंडेश02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी *”स्वच्छता ही सेवा”* अभियान चलाया गया।न”* के सौजन्य से 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया।
जिसका मुख्य प्रसंग (मुद्दा) ‘कचरा मुक्त भारत’ तथा प्लास्टिक प्रयोग को कम करना था। जिसका फोकस दृश्य स्वच्छता पर केंद्रित था। इस उपलक्ष में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत प्रथम संस्था के सौजन्य से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों बच्चों, अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालयों में गांधी जयंती व ध्वजारोहण के अतिरिक्त स्वच्छता अभियान पर आधारित नाट्यीकरण (नुक्कड़ नाटक), जागरूकता रैलियां, प्रतियोगिताएं तथा अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
ये विशेष आयोजन जनपद हरिद्वार, प्रखण्ड बहादराबाद के ग्राम – तेलीवाला ( राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय), ग्राम – सराय (राजकीय प्राथमिक विद्यालय) एवं ग्राम – हेत्तमपुर (राजकीय प्राथमिक विद्यालय) में किए गए हैं। जिसके अन्तर्गत समुदाय में बैनर, स्लोगन व नारों की दफ्ती के साथ रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कहीं अधिक कूड़ा – कचड़े वाले स्थानों की सफाई करके भी समुदाय में स्वच्छता अभियान का सन्देश देकर लोगों को जागरूक किया गया। इन विशेष आयोजनों में प्रथम संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर – बालक राम राजपूत, सीनियर मास्टर ट्रेनर आशा रानी, रूबी रानी, मेघना शर्मा, बसन्त कुमार, अजय कुमार, निहारिका राय, राहुल पेगवाल, नेहा कुमारी, अमित कुमार, अमरपाल सिंह, आरती, सारिका, माधुरी, रंजना, कुलदीप सिंह, गौतम कुमार, अर्चना, काजोल, अभिषेक, लक्ष्मी शर्मा, मंजू देवी, पूर्ण चंद्र, विद्यालय के शिक्षक , डायट रुड़की से दिनेश प्रसाद जी, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों एवं बच्चों ने प्रतिभाग कर जन-जागरूकता में अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory